नवनिर्मित अध्ययन कक्ष का उद्घाटन महाप्रबंधक के करकमलों से हुआ सम्पन्न

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नंबर 1 में नवनिर्मित 7 रूम वाले अध्ययन कक्ष का उद्घाटन श्री गौतम बनर्जी महाप्रबंधक के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण भी किये एवं सभी कक्षाओं में एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन कार्य को देख कर खुश हुये तथा उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किये। इसके उपरान्त महाप्रबंधक श्री गौतम बनर्जी द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल नं. 1 के विद्यालय मैदान(सेकरसा) में 02 दिसम्बर से 04 दिसम्बर 2019 तक आयोजित प्रथम अन्तर रेलवे स्कूल एथलेटिक मीट-2019 का विधिवत शुभारंभ मशाल जलाकर  व आकाश में गुब्बारे छोड़कर किया गया। इस कार्यक्रम में श्रीमती इंदिरा बनर्जी अध्यक्षा सेक्रो मुख्यालय, श्री प्रमोद कुमार अपर महाप्रबंधक, श्री सुखबीर सिंह प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी तथा श्री आलोक सहाय मंडल रेल प्रबंधक विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक श्री वेदिश धुवारे, वरि.मंडल कार्मिक अधिकारी श्री उदय भारती, महाप्रबंधक के सचिव श्री हिमांशु जैन, उप महाप्रबंधक व मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री साकेत रंजन सहित मुख्यालय एवं मंडल के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण, विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ के.के.मिश्रा ने इस कार्यक्रम की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
         कार्यक्रम का शुभारम्भ मशाल दौड़ एवं मार्च-पास्ट के साथ हुआ। एथेलेटिक मीट में भारत के विभिन्न मुख्यालय के 21 स्कूल के छात्र व छात्राएं भाग ले रहे हैं। इस मीट में छात्रों व छात्राओं को तीन अलग अलग ग्रुप में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप में पांच-पांच इवेंट रखा गया है। यह मीट 4 दिसम्बर तक चलेगा। इसमे करीब 300 छात्र व छात्राएं भाग ले रहे है।  
         इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गौतम बनर्जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होने कहा कि रेलवे स्कूल नंबर 1 का यह एक सराहनीय प्रयास है। साथ ही सभी बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनायें दी।
         मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक सहाय ने कहा कि खेलकूद का जीवन मे काफी महत्व है। खेलकूद से शारीरिक विकास के साथ ही साथ मानसिक विकास में भी सहायक है। इस तरह के आयोजन से बच्चों के अंदर स्पोर्ट्स स्प्रीट बढ़ता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!