July 17, 2022
ABVP ने किया 74 वे स्थापना दिवस के मासिक कार्यक्रम में quiz प्रतियोगिता का आयोजन
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपनी 74 वे स्थापना दिवस के मासिक कार्यक्रम के तहत किया quiz competition का आयोजन जिसमें बच्चों ने पूर्ण रूप से सहभागिता निभाई एवं बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस पर बिलासपुर महानगर मंत्री हेमांशू कौशिक एवं विभाग संजोयक आयुष तिवारी ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुचि बढ़ती हैं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अभाविप महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक, विभाग संयोजक आयुष तिवारी , हर्ष सौदर्शन , अभिषेक जायसवाल, आशीष तिवारी , प्रशंसा, पीयूष एवं शिवम शर्मा, विषेश रूप से उपस्थित रहे।