मोदी सरकार ईडी के माध्यम से लगातार राहुल गांधी सोनिया गांधी को परेशान कर रही : कांग्रेस

बिलासपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी ( ग्रामीण ) द्वारा नेहरु चौक में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया ।  शहर अध्यक्ष विजय पांडेय और अपैक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्रकार,सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार अपने विरोधियों  के मुंह बन्द  करने के लिए अनेक हथकंडे अपना रही है, केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है,उन्होंने कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ईडी के माध्यम से लगातार  राहुल गांधी  को ,हमारे राष्ट्रीय अध्यक्षा  सोनिया गांधी  को परेशान किया जा रहा है ,जिसका कांग्रेस पार्टी पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन ,आंदोलन कर रही है और 22 जुलाई को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त धरना दे रही है ,जिसमे सभी 6 विधानसभा के कार्यकर्ता शामिल हुए । धरना  प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  पदाधिकारी,अपैक्स बैंक अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, संसदीय सचिव,विधायक, महापौर, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष, ज़िला पंचायत अध्यक्ष,मत्स्य बोर्ड उपाध्यक्ष, योग आयोग सदस्य,पूर्व सांसद,पूर्व विधायक,विधायक प्रत्याशी, ज़िला /शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी, सभी जोन कमेटी, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवाकांग्रेस,एनएसयूआई,निर्वाचित जन प्रतिनिधी, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, एल्डरमैन, जिला / जनपद पंचायत ,नगर निगम  ,नगर पालिका नगर पंचायत  के निर्वाचित प्रतिनिधि ,सभी मोर्चा संगठन,विभाग,प्रकोष्ठ सहित अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी,सदस्य गण शामिल हुए । इस अवसर पर कांग्रेसियों ने जमकर हल्ला बोल प्रदर्शन कर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। वही धरना प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही इस पर रोक नही लगाया गया तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!