लायंस क्लब्स का वार्षिक शपथ साधना उत्सव सम्पन्न
बिलासपुर. इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब्स,लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटलडिस्ट्रिक्ट3233 C, रीजन-1,जोन-2 का वार्षिक शपथ साधना उत्सव सम्पन्न हुआ जिसका मुख्य आतिथ्य गवर्नर ला.दिलीप भंडारी ने किया। पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल एवं CHMO डॉ. प्रमोद महाजन, रीजन चैयरपर्सन(रीजन -1) ला.राकेश पांडे,जोन चैयरपर्सन(जोन-2) ला.चंदा बंसल विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए।
अध्यक्ष डॉ राहुल जायसवाल ने सभा प्रारम्भ करने की घोषणा की।तत्पश्चात मेलविन जोन्स की फोटो पर माल्यार्पण एवम डीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। गणपति वंदना की प्रस्तुति आयुषी चौरसिया द्वारा दी गयी। सभी अतिथियों का पौधे दे कर स्वागत एवं सम्मान किया गया।डॉ प्रमोद महाजन एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में लायंस क्लब द्वारा की जा रही सेवाओं की तारीफ की। रीजन चैयरपर्सन ला.राकेश पांडे द्वारा नवीन कार्यकारिणी को सेवा के प्रति समर्पण एवं निष्ठा की शपथ दिलायी गयी।ला.डॉ पी के शर्मा को अध्यक्ष,सरिता यादव को सचिव एवं अरविंद वर्मा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।सहसचिव दिनेश साहू,सह कोषाध्यक्ष रोशनी दीक्षित,सुबोध नेमा,प्रथम उपाध्यक्ष डॉ आर के यादव,द्वितीय उपाध्यक्ष ऋतु सिंह,तृतीय उपाध्यक्ष डॉ लव श्रीवास्तव, पी आर ओ दिनेश साहू,कोऑर्डिनेटर डॉ यशवंत डहेरिया,सर्विस चैयरपर्सन सुषमा तम्बोली,क्लब एडमिनिस्ट्रेटर उत्तम अग्रवाल, डॉ के.के.श्रीवास्तव, टेमर एकता चौरसिया, टेल ट्विस्टर विद्युत मंडल,स्वास्थ्य समिति नरेंद्र साहू डॉ ज्योति जायसवाल, पर्यावरण समिति सुबोध नेमा,विद्या गोवेर्धन, फ़ूड फ़ॉर हंगर चैयरपर्सन ड्रॉ के.के.श्रीवास्तव डॉराहुल जायसवाल, ग्रीटर कमेटी मोहम्मद सलीम खान,डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट डॉ के के श्रीवास्तव, विद्युत मंडल, डॉ लव श्रीवास्तव, एकता चौरसिया, रोशनी दीक्षित,नरेन्द्र साहू,गणेश साहू.