July 27, 2022
नाबालिग की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने यूनिटी हॉस्पिटल पर लगाया गंभीर आरोप
बिलासपुर.एक बार फिर से यूनिटी हॉस्प्टिल पर गंभीर आरोप लगा है ,इस बार भी पैसा लेकर इलाज नहीं करने और दुर्व्यवहार करने करने का आरोप लगा है । जांजगीर जिले के पामगढ़ में रहने वाले 16 वर्षीय आर्यन यादव को 4 दिन पहले सांप काट दिया था।इस बीच गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहा डॉक्टरों ने उसे इलाज के एवज में 2 लाख 40 हजार खर्च होने की बात कही.लेकिन जिंदगी और मौत के बीच जूझते हुए आख्रिरकार आर्यन ने दम तोड़ दिया।इधर मृतक पिता ने यूनिटी अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाया है । परिजनों ने कहा की डॉक्टर ने ठीक करने की बात कही थी इसके बाद भी हालत में सुधार नहीं आया बल्कि दिनों दिन तबियत बिगड़ती चली गयी ।हालत में सुधार नहीं होता देख परिजनों ने चिंता जाहिर की,और बाद में आर्यन ने दम तोड़ दिया।परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की 5 लाख लगने के बाद भी बच्चे की जिंदगी नहीं बच सकी।वही परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मालूम हो कि इसके पहले भी इस अस्पताल की शिकायत आ चुकी है जहां पर हंगामा होना आम बात हो गयी है। वही मीडिया के लोग जब खबर कवरेज करने गए तो डॉक्टर ने मीडिया के लोगो से भी दुर्व्यवहार किया।