July 28, 2022
छत्तीसगढ़ी संस्कृति व परंपरा को संजोकर रखे हुए हैं सीएम : रामशरण
बिलासपुर. हमारे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी संस्कृति, परंपरा और धरोवरों को संजोकर रखे हुए हैं। प्रदेश की सत्ता में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से छत्तीसगढ़ के हरेक त्योहार को उत्साहपूर्वक मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ी त्योहार का भव्य आयोजन किया जा रहा है, ताकि हमारे पूर्वजों की दी गई परंपरा बरकरार रह सके।ये बातें महापौर रामशरण यादव ने गुरुवार को मोपका गौठान में नगर निगम द्बारा आयोजित हरेली त्योहार समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति श्ोख नजीरुद्दीन ने की। जलसे में नगर निगम आयुक्त अजय त्रिपाठी भी मौजूद रहे। महापौर से लेकर सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ी परंपरा के अनुसार पहले कृषि उपकरणों की पूजा की। फिर नारियल फेंके। गेड़ी चढ़कर हरेली त्योहार की संस्कृति का निर्वहन किया। महापौर श्री यादव व सभापति श्री नजीरुद्दीन ने गौठान में मौजूद गायों और बैलों को नेपियर घास खिलाई। गौठान चलाने वाली महिलाओं ने अतिथियों को वहां उगाई गई सब्जियां भ्ोंट कीं। इस अवसर पर महापौर श्री यादव ने कहा कि हरेली त्योहार मनाने के पीछे का बड़ा उद्देश्य है। यह त्योहार इस चीज का प्रतीक है कि हमारे किसान भाई ख्ोती-किसानी का एक चरण पूरा कर चुके हैं। कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, अजय यादव, विजय केशरवानी, राजेंद्र यादव, साखन दर्वे, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, जोन कमिश्नर रंजना अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता क्रांति अशोक कुमार, सहायक अभियंता एसके मानिक, उप अभियंता आशीष पांडेय, प्रीति कंवर आदि मौजूद रहे।
ठेठरी, खुर्मी का आनंद लिया और सड़क, चरवाहे की दी सौगात
गौठान चलाने वाले स्व सहायता समूह की महिलाओं द्बारा बनाए गए छत्तीसगढ़ी पकवान ठेठरी, खुर्मी चौसेला आदि की खुशबू से पूरा गौठान परिसर महक रहा था। अतिथियों ने इन पकवानों का लुत्फ उठाया। मेयर श्री यादव ने गौठान जाने वाली रोड का निर्माण करने की तत्काल स्वीकृति दी। उन्होंने वहां एक काऊकेचर, चरवाहे और चौकीदार रखने की मंजूरी दी है।