July 31, 2022
चाकू दिखाकर राहगीरो को भयभीत करने वाला आरोपी चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर. उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश परं अति०पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल द्वारा जिले में राहगीरों को चाकू दिखाकर भयभीत करने वाले आरोपियो पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीकक बिलासपुर राजेंद्र जायसवाल एवं सी.एस. पी. (सरकंडा) स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा राहगीरों को चाकू तलवार दिखाकर भयभीत करने वाले आरोपियो पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि आर. के पेट्रोल पम्प के पास आम रास्ते में एक व्यक्ति अपने पास बटनदार चाकू रखा हुआ जिसे लहराते हुये आने जाने वाले आम लोगों को डरा रहा है जिसे मौके पर जाकर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक ठाकुर पिता अर्जुन ठाकुर उम्र 19 वर्ष अटल आवास चिंगराजपारा का निवासी होना बताया जिसके कब्जे से 01 नग बटनदार चाकू जप्त किया गया है आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है। प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री उत्तम कुमार साहू, सउनि राजकुमार प्रसाद आरक्षक तदवीर पोर्ते , अविनाश कश्यप , राहुल सिंह, अशफाक अली , इंद्रावन मरकाम, की अहम भूमिका रही।