दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस RTI डिपार्टमेंट की एग्जीक्यूटिव मीटिंग संपन्न हुई

भारतीय युवा कांग्रेस कार्यालय में दिल्ली प्रदेश यूथ कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट की एग्जीक्यूटिव मीटिंग संपन्न हुई | जिसमें दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की सूची बनाई गई जिसमें डीटीसी बसों में करोड़ों रुपए का घोटाला,  दिल्ली में गैरकानूनी पार्किंग से मुनाफा कमाना, दिल्ली जल बोर्ड कनेक्शन में धांधली, विद्युत विभाग में गैर कानूनी तरीके से किए गए कनेक्शन के भ्रष्टाचार, एमसीडी में भ्रष्टाचार, गैरकानूनी तरीके से भवन निर्माण एवं गैर कानूनी तरीके से हो रही रजिस्ट्री के व्यापक भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं| दिल्ली सरकार के अंतर्गत 22 हजार शिक्षकों के गैर कनूनी तरीके से शोषण के मामले  सामने आए हैं|

एक दिल्ली सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार के मुद्दों पर एवं उन पर सूचना के अधिकार कानून के तहत पाई गई अनियमितताएं एवं भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए आरटीआई विभाग ने सूचना मांगी है| दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग की चेयरपर्सन एडवोकेट प्रतिक्षा शर्मा वाइस चेयरमैन सुमित यादव, प्रभारी मनप्रीत भल्ला राकेश शर्मा, इरशाद सिद्धकी ने आदमी पार्टी सरकार के के भ्रष्टाचार के मामलों का मसौदा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के सामने रखा | जिसमें भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास आरटीआई डिपार्टमेंट के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार मीणा वाइस चेयरमैन आनंद मिश्रा एवं डॉ अलका आनंद की उपस्थिति में उपस्थित ही में केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार का मसौदा प्रस्तुत किया गया| दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट की एग्जीक्यूटिव मीटिंग में एडवोकेट अमित खंडेलवाल, अनितेश कुमार, मोहन डेडवाल, वंशिका, मोक्ष, सचिन शर्मा अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!