भाजयुमो उत्तर मंडल ने भूपेश सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाकर कांग्रेस के 2018 के चुनावी घोषणापत्र को जलाया

बिलासपुर. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने आज महामाया चौक सरकंडा में भूपेश सरकार के खिलाफ बेरोजगारी भत्ते की मांग को लेकर पोस्टर लगाए एंव कांग्रेस के 2018 विधानसभा चुनाव के लोक लुभावने घोषणापत्र को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में कहा था कि सरकार बनते ही सबसे पहले बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी एवम प्रतिमाह 2500 बेरोजगारी भत्ता देंगे । लेकिन सरकार बनने के लगभग साढ़े तीन साल से ऊपर हो गए लेकिन आज तक छत्तीसगढ़ के युवाओं को ना तो रोजगार मिला और ना तो 2500 बेरोजगारी भत्ता मिला । छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर मजाक करके झुनझुना थमा दिया । जिसके कारण आज प्रदेश का युवा नौकरी और बेरोजगारी भत्ते के लिए दर दर भटक रहा है । जिसको लेकर आज युवा मोर्चा उत्तर मंडल सरकंडा ने महामाया चौक में कांग्रेस के घोषणापत्र को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। आज के प्रदर्शन कार्यक्रम में युवा मोर्चा मंडल प्रभारी रोहित मिश्रा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केतन सिंह, अभिषेक चौबे, अंचल दुबे, दीपक यादव, अभिषेक तिवारी , संस्कार सोनी, तुषार साव , सागर यादव , अशोक राजपूत, मोनू जायसवाल, आयुष दुसेजा, आयुष कश्यप, विकास जाधव, प्रदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!