August 1, 2022
प्रवेश संबंधित तीन मांगों को लेकर छात्र संघ ने रजिस्ट्रार को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय छात्रसंघ व छात्र छात्राओं के द्वारा एडमिशन संबंधित तीन मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा, विदित हो कि अटल विश्वविद्यालय युटीडी और केन्द्रिय विश्वविद्यालय बिलासपुर की प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु एंट्रेंस परीक्षाएं होनी है। इसमें 4 अगस्त को यूटीडी एवं जीजीयु के कुछ विभागों की परीक्षाएं भी आपस में एक ही दिन टकरा रही है जिसे छात्र-छात्राओं को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों में जाने से समस्या उत्पन्न होगी इसलिए युटीडी की परीक्षा तिथि या समय समायोजित करने, विलंब से जारी हुई कुछ परीक्षा परिणामों को देखते हुए यूटीडी पीजी सेमेस्टर की रजिस्ट्रेशन की तिथी बढ़ाने की मांग की गई व यूटीडी के विभिन्न विभागों में जहां सेमेस्टर फीस 10000 या उससे अधिक है उसमें फीस ब्रेकअप का ऑप्शन देने आदि की बातें छात्रसंघ द्वारा कही गई, जिस पर प्रभारी कुलपति डॉ कलाधर व कुलसचिव डॉ सुधीर शर्मा ने छात्रों की मांगों पर विचार करते हुए पीजी सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन की तिथि व अन्य में उक्त परिवर्तन करने हेतु सहमति जताई, इस दौरान विशेष रूप से छात्र प्रतिनिधि सुरज सिंह राजपूत, राहुल तिवारी, निहाल साहू, उज्जवल यादव, उदय साहु, नीरज यादव, स्वप्निल पांडेय, मनीष, विकास व अन्य सम्मिलित रहे।विश्वविद्यालय छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ने छात्र हित में जल्द सही निर्णय लेने की बात कही।