December 3, 2024

एक जन्मदिन ऐसा भी

बिलासपुर. श्रुति निःशुल्क सिलाई सेंटर द्वारा कुछ ना कुछ सेवा कार्य हमेशा किया जाता रहा है, इस बार भी  हमने मानस दीक्षित का  जन्मदिन ऐसे ही जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाने का निर्णय लिया,और इन बच्चों को पूड़ी ,हलवा,बिस्किट, चॉकलेट का वितरण किया ,ये सब पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे ,और उनके चेहरे खिल उठे , और बच्चे भी बहोत खुश हुए , हमे भी  बहोत आत्मीय संतुष्टि मिली ,आज का दिन बहोत यादगार रहा,संस्थापिका चुन्नी मौर्य ने बताया कि आगे भी हमारी यही  कोशिश रहेगी, कि हम हर जरूरतमन्दों तक पहुंच सके और ज्यादा ना सही ,लेकिन थोड़ा ही सही किसी को कुछ पल की खुशियां दे सके,इस कार्य मे पिंकी दीक्षित, रीता मौर्य,चन्द्रभूषण दीक्षित, रंजीता दास का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नीली रोशनी से रहें दूर तो बचेगा नूर
Next post ट्रेन में  यात्री के  छूटे सामान को आरपीएफ ने लौटाया
error: Content is protected !!