एक ऐसा कॉलेज जो छात्रों से कर रहा है दस हजार रुपए की अवैध वसूली, पढ़ें पूरी खबर
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से संबंधित संदीपनी बी.एड महाविद्यालय विद्यार्थियों से शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर 8 से 10000 रुपए की अवैध वसूली कर रहा है। जबकि शासन द्वारा दिनांक 15/6/ 2021 को समस्त शिक्षण संस्थानों के लिए एक अधिसूचना (पत्र क्रमांक एफ 3-90) जारी की गई थी। जिसमें 38-1 एवं /2 मे स्पष्ट लिखा है कि विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपस्थित होकर कक्षा लेने की बाध्यता नहीं होगी। विद्यार्थी चाहे तो ऑनलाइन के माध्यम से अपनी कक्षा में उपस्थित हो सकते हैं । वही किसी विद्यार्थी को सर्दी, खांसी या बुखार है तो वह महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हो सकेगा।
इसके बावजूद भी शासन के आदेश की अवहेलना करते हुए संदीपनी महाविद्यालय द्वारा 23 दिनों की कक्षा मनमर्जी प्रारंभ कर दी । जिसमें विद्यार्थी रमेश कुमार पाल से 8000 वहीं युगल किशोर दिनकर से 10000 रुपए मांगे गए कोरोना होने कारण यह विद्यार्थी उपस्थित नहीं हो पाए। अब उन्हीं विद्यार्थियों से शॉर्ट अटेंडेंस के नाम पर पैसे वसूले जा रहे हैं। विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत आशीर्वाद पैनल से अटल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा से की जिस पर तत्काल ही विश्वविद्यालय के कुलपति को इस मामले से अवगत कराया एवं अवैध वसूली रोकने के लिए आग्रह किया। कुलपति ने शीघ्र ही संदीपनी महाविद्यालय के ऊपर कार्यवाही करने की बात कही एवं जांच के आदेश दिए l ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अटल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, अखिलेश साहू, मौजूद रहे।