लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल व सहयोगी सामाजिक संस्थाओं के संयुक्त तत्वधान में किया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बिलासपुर. 24 सितंबर 2023 को सुबह 11 बजे से 03 बजे तक लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,टीम मानवता, लियों क्लब कैपिटल बिलासपुर,सेवा भारती,शक्ति फाउंडेशन, श्री जय राम सेवा धर्म संस्थान, दीनबंधु फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान ग्राम बोहरडीह ACC Ltd ब्लाक मस्तूरी में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सेवा के लिए समर्पित डॉ.के के श्रीवास्तव(होम्योपैथिक विशेषज्ञ), डॉ. चंद्रशेखर उइके(MD न्यू वंदना हॉस्पिटल), डॉ.मनोज चंद्राकर(चाइल्ड स्पेस्लिस्ट), डॉ.विवेक महावर(स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुखनंदन साहू(BAMS), डॉ. आर के यादव(डेंटिस्ट), डॉ.जिज्ञासा चंद्राकर(डेंटिस्ट) मौजूद रहे। इस शिविर में लगभग 189 लोग विभिन्न बिमारीयो से ग्रस्त लोग लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के संरक्षक लायन डॉ.के. के. श्रीवास्तव(माइक्रो चेयरपर्सन), अध्यक्ष लायन डॉ. आर. के. यादव, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन उत्तम उपाध्याय, लायन अरविंद वर्मा, लायन बिद्युत मंणल व लायन डॉ. सुखनंदन साहू के साथ ही प्रोग्राम डायरेक्टर प्रिन्स वर्मा (अध्यक्ष टीम मानवता) की उपस्थिति रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!