भगवान झूलेलाल चालीसा महोत्सव पर निकाली गई भव्य सोभायात्रा
बिलासपुर. सिंधी समाज के भगवान झूलेलाल चालीसा महोत्सव के समापन पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत श्रद्धा भाव से समिति परिवार ने झूलेलाल जी की आरती कर आयोलाल झूलेलाल के गीतों पर नाच गाकर सिंधी डांडिया किया और शोभायात्रा में शामिल झूलेलाल जी की भव्य झांकियों और भजन-कीर्तन की प्रस्तुतियों एवं सभी को मिठाई बिस्कुट करहा कुंवर सेसा का वितरण किया गया। इस मौके पर संत जगदीश हरदयानी ने सिंधी युवक समिति परिवार का फुल माला पहनकर शाल श्रीफल से सम्मान किया। स्वागत करने वालों में सिंधी युवक समिति के अमर बजाज,कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, मनीष लाहोरानी, अमित संतवानी,मुकेश मूलचंदानी,मोहन मदवानी, ओमप्रकाश मनचंदा, विजय दुसेजा, सुनील आहूजा, राजेश गंगवानी, हीरानंद छुगानी,कैलाश श्यामनानी, संजय मतलानी, मनोज सरवानी, गोविंद बत्रा, किशन जेठानी, दीपक बेलानी, रवि बजाज, जय पोपटानी उपस्थित थे