स्वस्थ परिवार ही असली जमापूंजी है
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल एवं डॉ. लाल पैथोलैब (जे.बी. पैथोलैब कलेक्शन सेंटर) एवं रिलाइंस निप्पोन लाइफ* के सयुंक्त तत्वाधान मे स्वस्थ परिवार ही आपकी असली जमा पूंजी कार्यक्रम के तहत सभी प्रकार के लैब टेस्ट ला. डॉ. लव श्रीवास्तव एवम स्टाफ सदस्यों द्वारा सम्पन्न किया गया। साथ ही ला.नरेंद्र साहू एवम स्टाफ के द्वारा *BMI टेस्ट का कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम मे निःशुल्क बी. पी.एवं BMI टेस्ट किया गया।
लोगों ने मात्र 10 रू.मे शुगर टेस्ट का लाभ लिया।
दोनों ही कार्यक्रम का आयोजन दिनाँक 4 सितंबर 2025 को सुबह 06 बजे से 08 बजे तक। दीनदयाल गार्डन व्यापार विहार बिलासपुर में किया गया।
कार्यक्रम के प्रोग्राम डायरेक्टर MJF लायन डॉ.लव श्रीवास्तव एवम लायन नरेंद्र साहू थे।
अन्य सदस्यों में क्लब संरक्षक
MJF लायन डॉ.के के श्रीवास्तव जी, कमला यादव, लायन नरेंद्र साहू, लायन ममता साहू, स्टाफ जीतू इत्यादि उपस्थित रहे। जिन्होंने कार्यक्रम को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।