मतदाताओं को जागरूक करने शहर में निकलेगी विशाल साइकिल रैली

कलेक्टर ने की शहरवासियों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील

बिलासपुर. शहर में मतदाता जागरूकता के लिए विशाल स्वीप साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 22 अक्टूबर को सवेरे 7.30 बजे अरपा रिवर व्यू (अरपा रिवर फ्रंट) से शुरू होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण साइकिल रैली का नेतृत्व करेंगे। रैली में तमाम प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें, एनएसएस कैडेट्स सहित आम नागरिक शामिल होंगे। साइकिल रैली अरपा रिवर फ्रंट से शुरू होकर देवकीनंदन चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, सिटी कोतवाली चौक, तेलीपारा, पुराना बस स्टैंड, सीएमडी कॉलेज चौक, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, ईदगाह चौक होते हुए सिम्स चौक में लखीराम ऑडिटोरियम में समाप्त होगी। कलेक्टर ने रैली में जिले के लोगों से अधिकाधिक भागीदारी की अपील की है। यह रैली आईडीबीआई बैंक द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अजय अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!