November 5, 2025
युवक की अधजली लाश मिली, बिजली के तार की चपेट में आकर मौत, 5 संदेही गिरफ्तार
बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के जूनापारा क्षेत्र के छिरहापारा से एक युवक की अधजली लाश जंगल में मिली है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। जांच में खुलासा हुआ है कि इस मौत के पीछे जंगली जानवरों का शिकार करने का खतरनाक खेल छिपा है, जिसमें बिजली के करंट वाले तार का इस्तेमाल किया गया था। यह पूरी घटना इंसानों की हैवानियत और लापरवाही का भयानक परिणाम है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब 29 वर्षीय युवक अयोध्या खुसरो का शव 3 नवंबर को कोटा थाना क्षेत्र के करपिहा के जंगल में बरामद हुआ। उसकी गुमशुदगी 1 नवंबर को दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि युवक अपने दो साथियों के साथ जंगल की ओर गया था, जहां उन्हें पता चला कि जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए गांव के ही एक शख्स ने अवैध तरीके से करंट से लैस तार खींचे थे। यही तार उस युवक की मौत का कारण बना।


