स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया विशाल रक्तदान व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकता ब्लड बैंक व हेंड्र्स ग्रुप के तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भारी संख्या में लोगों हिस्सा लिया और जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया। मोपका निवासी समाज सेवी प्रशांत सिंह भी इस शिविर में शामिल हुए उन्होंने रक्तदान करते हुए कहा कि समाज के सभी तबके लोगों आगे आना चाहिए, रक्तदान को जीवनदान भी कहा जाता है। रक्त दान महादान है सभी को ऐसे शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि जरूरतमंदों को सहायता मिल सके। शहर के प्रतिष्ठित हॉटल आनंद इम्पीरियल में रक्तदान व आम लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशान्त सिंह का एकता ब्लड बैंक व हेंड्र्स ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया। मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर में अपोलो अस्पताल के डॉ. देवेन्द्र सिंह, आकाश गर्ग, मनोज राय, सोफिया सुल्ताना, पारुल गेमनानी, विजय लक्ष्मी, विक्रम साहू सहित एकता ब्लड बैंक व हेंड्र्स ग्रुप ने जन सहयोग करते हुए सभी के प्रति आभार प्रकट किया। विशेष रूप से उपमुख्यमंत्री अरुण साव, महापौर पूजा विधानी, दीपक ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभयनारायन राय,आशुतोष शर्मा, नसीम खान,सुनील पटेरिया,सुमित विधानी,मुकेश विधानी शामिल हुए।