सोनम वांगचुक की निशर्त रिहाई की मांग के लिए राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन दिया जाएगा
बिलासपुर. सर्वदलीय एवं जन संगठनो की एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें लद्दाख के जन नेता सोनम वांगचुक की निशर्त रिहाई की मांग करते हुए उन पर से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की धारा हटाने एवं उन्हें तत्काल रिहा करने तथा लद्दाख की समस्याओं पर सभी पक्षों से बातचीत करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम से एक ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से कल दिनांक 6 अक्टूबर को सौपा जाएगा।
सर्वदलीय मंच ने रेलवे क्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर पटाखे की दुकान लगाने बाबत ज्ञापन भी देने का निर्णय लिया है।
आज की सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से एक आदिवासी मुख्यमंत्री के शासनकाल में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आदिवासी नेता एवं पूर्व गृह मंत्री श्री ननकी राम कंवर जी के गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की।
आज की बैठक में कांग्रेस नेता राकेश शर्मा अभय नारायण राय नंदकुमार लकश्यप रवि बनर्जी पवन शर्मा एचडी पाइक अधिवक्ता शौकत अली मजहर खान आसिफ भाभा एसके जैन, डॉ राही लल्लन सिंह आदि साथी उपस्थित थे
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंच के संयोजक रवि बनर्जी ने दिया.