November 24, 2022
ग्रामीणों के साथ तलवार से मारपीट करने वाले तीन आरोपी सहित एक नाबालिग गिरफ्तार
बिलासपुर. सीपत पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राहुल कुमार सारथी पिता परसादी उम्र 19 साल निवासी ग्राम बिटकुली थाना सीपत जिला बिलासपुर का रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज सुबह करीबन 08.00 बजे प्रार्थी दिशा मैदान के लिये गांव के नया तालाब गया था ।कि उसी समय एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 10 एडी 6231 मे कुछ लड़के आये और गाड़ी से उतर कर हाथ मे तलवार डंडा लेकर प्रार्थी को मां बहन की गंदी गंदी गलौच करते एवं जान से मारने की धमकी देकर एक लड़का डंडा मारा जो प्रार्थी के दाहिने हाथ के पंजे के उपर चोट लगा। उसी समय गांव के लोग आकर बीच बचाव किये एवं उन लोगो से नाम पूछने पर अपना नाम पुष्पेंद्र वर्मा, जितेंद्र कुमार साहू, दीपक कुमार वर्मा, मुकेश केवट मोपका के रहने वाले बताये और बोल हमारा नाम जानकर क्या कर लेगा जो उखड़ाना है उखाड़ लेना उनमे पुष्पेंद्र वर्मा अपने हाथ में तलवार रखा था और लहरा रहा था एवं जितेंद्र कुमार, दीपक कुमार वर्मा एवं मुकेश केवट भी हाथ मे डंडा पकड़े हुये थे तलवार को देखकर देखने वाले भी भयभीत हो गये थे, घटना के संबंध वरिष्ठ अधिकारियों के अवगत कराया गया। पुलिस ने टीम बनाकर दबिश देकर 03 आरोपीयो एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक को गिर किया गया है। तथा गिरफ्तार आरोपी से एक नग तलवार एवं लाठी डंडा जप्त किया गया । अपराध घटित करने में सलिप्तता एवं सबुत पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही कर आरोपीयो को एवं एक विधि से संघर्षरत् बालक को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है । विशेष योगदान : निरीक्षक हरिशचंद टाण्डेकर, सउनि अभय सत्यार्थी, प्र. आर. प्र. आर. उमाशंकर राठौर, प्र. आर. अकबर अली, आरक्षक चंद्रप्रकाश भारद्वाज, प्रदीप सोनी, धर्मेन्द्र कश्यप डायल 112, विनोद केवट, दीपक साहू, का विशेष योगदान रहा।