July 6, 2022
नहाने के समय पानी में डूबने से एक नाबालिग की मौत
बिलासपुर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगला रोड कुदुदंड निवासी एक छात्र की मौत मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा स्थित पत्थर खदान में डूबने से हो गई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम नितिन रजक पिता राजेश रजक उम्र 16 वर्ष है, जो अपने दोस्त सोहेल अली, अक्षय शुक्ला, मोरिस मार्टिन, क्रिश बाजपेयी के साथ मोटरसाइकिल में नहाने जाने की बात कह कर सुबह 8 बजे घर से निकला था, लेकिन वह नही लौटा उसके मौत की खबर घर आई। साथ गए दोस्त के पिता ने इसकी सूचना दी कि नितिन की डूबने से मौत हो गई है। जब परिजन मौके पर भदौरा स्थित पत्थर खदान पहुँचे तो छात्र का शव पानी मे तैर रहा था। मामले की सूचना मस्तूरी पुलिस को दी गई, जिन्होंने शव को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है वही मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।