चलती स्कॉर्पियों में लगी भीषण आग, पांच लोगों ने कूदकर बचाई जान
बिलासपुर। बिलासपुर-रतनपुर एनएच में चलती स्कॉर्पियो में भीषण आग लग गई। स्कॉर्पियो चालक ने हिम्मत जुटाकर गाड़ी को किनारे रोक दी। आनन फानन में पीछे बैठने वाले पांच लोगों ने कुदकर अपनी जान बचाई है। देखते ही देखते स्कॉर्पियो आग की चपेट में आ गई। इस घटना से चालक समेत सभी पांच लोग सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को काबू में किया गया।
कोनी पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिला के कोतमा निवासी राज कुमार सिंह के रिश्तेदार अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को अपने पांच रिश्तेदारों के साथ स्कॉर्पियो से बिलासपुर अपोलो अस्पताल आए थे। भर्ती मरीज को देखने के बाद शनिवार की शाम सभी वापस लौट रहे थे। कोनी थाना के आगे सेंदरी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक स्कॉर्पियो से धुंआ निकलने लगा। इस बीच अचानक आग भडक़ उठीं। आग पर नजर पड़ते ही चालक ने होशियारी से गाड़ी को किनारे किया। फिर वाहन में सवार सभी लोगों ने दरवाजा खोलकर बाहर निकल गए। कुछ समय बाद आग भीषण रुप ले लिया। सूचना मिलते ही कोनी पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू किया गया। इस घटना से स्कॉर्पिया जलकर खाक हो गया है। वहीं वाहन में सवार चालक समेत पांच लोग सुरक्षित हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।


