October 18, 2025
अग्रसेन चौक के पास चलती गाड़ी में लगी आग
बिलासपुर। शुक्रवार की शाम 6.40 बजे अग्रसेन चौक के पास चलती थार वाहन में अचानक आग लग गई। चालक ने गाड़ी को रोककर अपनी जान बचाई है। इस घटना में आसपास हडक़ंप मच गया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। चौक के पास सिग्नल के पास ही हादसा हुआ है। अचानक वाहन के सामने पहिए के सामने से आग की लपटें उठने लगी। कुछ समय तक चालक को अहसास भी नहीं हुआ। सडक़ से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों ने आग की लपटों को देखकर चालक को जानकारी दी।फिर आनन फानन में चालक ने वाहन को रोककर उतर गया और अपनी जान बचाई। आसपास संचालित दुकानों से बाल्टी से पानी छिडक़कर आग को बुझाने का प्रयास किया।