1 मार्च से बिलासपुर के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ेगा, जब यहाँ से हवाई उड़ाने पुनः प्रारम्भ होगी : महापौर


बिलासपुर. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखण्ड धरना 266वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने दिल्ली, प्रयागराज और जबलपुर की उड़ानों की घोषणा का स्वागत किया। वहीं यह मांग भी उठाई की हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता आदि के लिये उड़ानों को मंजूर कर बिलासपुर से उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम सभी दिशाओं में एयर कनेक्टिविटी प्रदान की जाये। गौरतलब है कि अभी उत्तर दिशा के शहरों के लिये उड़ाने मंजूर हुई है।

आज की सभा में बोलते हुये महापौर रामशरण यादव ने कहा कि बिलासपुर के इतिहास में एक नया अध्याय 1 मार्च से जुड़ेगा, जब यहाँ से हवाई उड़ाने पुनः प्रारम्भ होगी। 1988 और 1994 में वायुदूत और अर्चना एयरवेज की सेवा हमें अवश्य ही प्राप्त थी, परंतु उस वक्त विमान 18 सीटर ही हुआ करता था। इस हिसाब से बिलासपुर में पहली बार 72 सीटर जेट विमान उड़ान भरेगा। सभा में बोलते हुए मसीही समाज के जयदीप राबिन्सन ने दक्षिण भारत के शहरों में से किसी एक के लिये भी हवाई सेवा तुरंत प्रारम्भ करने की मांग की। वही व्यवसायी प्रकाश बहरानी ने व्यापार व्यवसाय की दृष्टि से एक फ्लाईट कोलकाता से बिलासपुर होकर मुंबई तक प्रारम्भ करने की जरूरत बताई। सभा को महेश दुबे , मनोज तिवारी, अशोक भण्डारी, केशव गोरख, रविन्द्र सिंह ठाकुर, समीर अहमद आदि ने भी संबोधित किया। अखण्ड धरने में सर्वश्री देवेंन्द्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, संत कुमार नेताम, रशीद बख्श, चित्रकांत श्रीवास, संजय पिल्ले, अमित नागदेव, नवीन वर्मा, अकील अली, संतोष पीपलवा, सहबाज अली, भजन सिंह गांधी, अन्नु भाई, भुनेश्वर शर्मा, आशीष रावत, विकास सिंह ठाकुर, बबलू जार्ज, विभूतिभूषण गौतम, प्रमोद जायसवाल, मनोज श्रीवास और सुदीप श्रीवास्तव शामिल थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!