September 18, 2021
जरूरतमंद महिला को सेवा एक नई पहल ने साइकिल प्रदान की
बिलासपुर. शहर के आखरी छोर ठेठा डबरी से आकर झाड़ू पोंछा बरतन करने वाली बालिका को सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल ने एक सायकल प्रदान की l संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा ने आशा व्यक्त की कि सायकल का उपयोग करने से बालिका के श्रम व समय की बचत होगीl जिससे काम करने की क्षमता व आय में वृद्धि होगी l इस नेक कार्य में चंदर मंगतानी , हुक्की मलघानी तथा संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी का सक्रिय सहयोग रहाl