बेसहारा घूमती अर्ध विक्षिप्त महिला को सेवा एक नई पहल ने दिलाया आश्रय 

बिलासपुर. रेल्वे स्टेशन से तोरवा पुल के बीच भटक रही महिला जो कि पूर्णतः निवस्त्र थीं इसकी सूचना रेल्वे में कार्यरत युवती निहारिका राव ने एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा को दी विषय की संवेदन शीलता व वस्तु स्थिति  समझ रेखा आहूजा के दिशा निर्देश पर सबसे पहिले महिला को वस्त्र पहनाए गए निहारिका के द्वारा और तत्पश्चात् उसे सुवाणी वृद्धाश्रम में आश्रय दिया गया एक नई पहल की संयोजिका रेखा आहूजा ने युवा निहारिका राव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आम जनों से आग्रह किया कि ऐसे निराश्रित प्रभु जनों के प्रति जागरूकता बरते ताकि ये किसी अप्रिय घटना के शिकार न बने और आवश्यक होने पर सेवा एक नई पहल से सम्पर्क करें ऐसे निराश्रित महिला हो अथवा पुरूष उन्हे आश्रय मुहैय्या करवाने के लिए संस्था के साथी यथा संभव प्रयास करेंगे .

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!