December 10, 2021
डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के एनएसएस द्वारा एक दिवसीय शिविर आयोजित कर विधि की जानकारी दी गई
बिलासपुर. डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के द्वारा मदकू द्वीप में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गयाl जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के 65 से अधिक स्वयंसेवको ने मदकु दीप में स्थित शासकीय विद्यालय एवं आसपास के गांव में जाकर महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता अभियान, कोविड टीकाकरण, गुड टच – बैड टच एवं बाल श्रम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गईl वही स्वयंसेवक के इकाइयों द्वारा गांव में जाकर स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें मंदिर परिसर, खेल उद्यान शामिल हैl कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा,सुषमा तिवारी,अनिता टंडन,नम्रता परीक्षा, द्रुति श्रीवास्तव,संतोष ठाकुर, विश्वविद्यालय सचिव मनीष मिश्रा,महेश साहू, राजेश, अखिलेश साहू ,अंशुमन ,सुमित, पल्लवी ,पूजा एवं अन्य स्वयं सेवक मौजूद रहेl