November 23, 2024

अस्पताल में भर्ती मरीज की आंख चूहे ने कुतरी, Shiv Sena-BJP में छिड़ा सियासी विवाद


मुंबई. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अस्पताल की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां एक मरीज की आंख चूहे ने कुतर डाली. अब परिजनों के आरोप के बाद बीएमसी मेयर ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं जबकि अस्पताल इसे एक छोटी सी घटना बता रहा है.

बीएमसी के अस्पताल की घटना

दरअसल बीएमसी के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती एक मरीज के परिजनों ने इसकी शिकायत की है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में भर्ती उनके मरीज की आंख से पास के हिस्से को चूहा कुतर गया लेकिन स्टाफ ने इस पर कोई ध्यान ही नहीं दिया. घाटकोपर इलाके में स्थित अस्पताल में हुई चौंकने वाली घटना में वहां के स्टाफ की बेशर्मी भी सामने आई है.

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मरीजों को आंख के पास मामूली चोट गई है और उसकी आंख को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. हालांकि फिलहाल मरीज की आंख की सर्जरी की जा रही है. अस्पताल की डीन विद्या ठाकुर ने बताया कि ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए फिर भी मरीज की आंख ठीक है और उसे हल्का नुकसान पहुंचा है.

मेयर ने दिए जांच के आदेश

अस्पताल की जिस वार्ड में यह घटना हुई वह ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. यहां पर कुछ लोग कूड़ा भी फेंकते हैं जिसे खाने के लिए चूहे अस्पताल में आते हैं. डीन ने कहा कि अस्पताल चूहों को रोकने के लिए पर्याप्त इंतजाम करेगा ताकि दोबारा इस तरह की कोई घटना न हो सके.

उधर, घटना के बाद मेयर किशोरी पेडनेकर ने मरीज से मुलाकात की है और इसे गंभीर मामला बताया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मरीज की आंख से पास नर्स ने चोट देखी उसने तुरंत डॉक्टर को इसकी सूचना दी और मरीज का इलाज किया गया. हालांकि अब ये घटना सियासी मुद्दा भी बन चुकी है.

बीजेपी ने साधा निशाना

शिवसेना मेयर पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता मनोज कोटक ने कहा कि बीएमसी एशिया के सबसे बड़े कॉर्पोरेशन होने के दावा करते हैं लेकिन अपने अस्पताल में चूहों से मरीजों की सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं. उन्होंने कहा कि बीएमसी के अस्पतालों में पहले भी इस तरह की लापरवाही की घटनाएं सामने आ चुकी हैं और ये कोई नई घटना नहीं हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Water Retention : शरीर में पानी के भरने से कहीं हाथ-पैरों में तो नहीं है सूजन? समाधान के लिए अपनाएं ये टिप्स
Next post दिल्ली हाई कोर्ट से Facebook-Whatsapp को झटका, CCI जांच पर रोक लगाने से इनकार
error: Content is protected !!