December 11, 2024

लायंस क्लब इनटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233C के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर सी शक्ति नामक सेमिनार आयोजित किया गया बिलासपुर

 बिलासपुर.  स्थानीय होटल में यह भब्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से बडी स़ख्या मे लेडी लायन उपस्थित रहीं।
इसके अलावा प्रबुद्ध महिलाओं एवं लायन सदस्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि, सतना से पधारे गवर्नर एम जे एफ सुधीर जैन,मुख्य वक्ता पास्ट गवर्नर एम जे एफ , सतेन्द्र शर्मा, गेस्ट आफ आनर एडिशनल एस पी अर्चना झा,प्रोग्राम को आर्डिनेन्स एम जे एफ शेफाली सिंह, वक्ता डा संगीता नरेल, डा रश्मि शर्मा, डा किरण सिंह, प्रोग्राम पे टर्न, लायन दिलिप भंडारी,माडरेटर लायन नितिन सलूजा, वक्ता एडवोकेट, ज्योति गुप्ता, प्रोग्राम आरगानाइजर, चेयरपर्सन, डा शोभा त्रिपाठी रहीं। होस्ट क्लब लायन क्लब मिडटाउन रहा, यह आयोजन डिस्ट्रिक्ट में, प्रथम बार आयोजित हुआ। यह आयोजन समाज के विभिन्न क्षेत्रों से महिलाओं को अग्रिम पंक्ति मे लाने, एवं समाज में उनकी अधिक, से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आयोजित हुआ। महिलाओं को उचित स्थान मिले, एवं वे अपने अंदर के गुणों को प्रकाशित कर अपने को समाज मे स्वाभिमान से स्थापित कर सकें, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।  इसमें, बड़ी संख्या में लायन साथी उपस्थित रहे।
जो महिलाएं लायन सदस्य नहीं है, वे भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।
इस कार्यक्रम में, आयोजन चेयरपर्सन, कवयित्री, लेखिका, शोभा त्रिपाठी की पुस्तक , बाल कविताएँ, एवं लघुकथा का विमोचन गवर्नर श्री सुधीर जैन के कर कमलों से संपन्न हुआ। भब्य एवं ब्यवस्थित महिला सशक्तिकरण का यह कार्यक्रम स आनंद संपन्न हुआ, आभार व्यक्त किया, लायन शेफाली सिंह ने।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महापौर के लिए कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने की मजबूत दावेदारी
Next post साइड इफेक्‍ट्स की परवाह छोड़ने की इच्‍छा रखने वालों के लिये पार्टीस्‍मार्ट एक गेम-चेंजर है-आदित्‍य रॉय कपूर 
error: Content is protected !!