March 20, 2023
साइंस कॉलेज में निजात अभियान पर केंद्रित शॉर्ट वीडियो विद्यार्थियों को दिखाया गया
बिलासपुर. जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरुद्ध निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नशे के कारोबारियों की गिरफ्तारी के अलावा विभिन्न मंचों पर जिले के पुलिस अमला द्वारा लगातार उपस्थित हो कर लोगो को नशे के विरुद्ध लगातार जागरूक किया जा रहा है। अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के पर्यवेक्षण में आज सरकंडा थाना अंतर्गत साइंस कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम कराया गया,कार्यक्रम में अभियान के तीनो चरण के संदर्भ में सी एस पी कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (IPS) द्वारा विस्तार से बताया गया साथ ही नशे के नकारात्मक प्रभाव व दुष्परिणाम के बारे में बताने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान निजात अभियान पर केंद्रित शॉर्ट वीडियो भी विद्यार्थियों को दिखाया गया । कार्यक्रम में सरकंडा पुलिस स्टॉफ सक्रिय रही । कालेज प्रबंधन तथा विद्यार्थीयों के द्वारा निजात अभियान में लगातार सहयोग बनाए रखने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम में साइंस कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती ज्योति रानी सिंह, सी एस पी कोतवाली पूजा कुमार थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल शाह कॉलेज के अन्य शिक्षक गण व 300 से अधिक की संख्या में छात्र उपस्थित रहे.