June 28, 2022
नेहरू चौक विकास भवन के सामने पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया जाएगा
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा बिलासपुर द्वारा फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 34% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता को लेकर 29 जून 2022 को एक दिवसीय हड़ताल का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से नेहरू चौक के पास विकास भवन बिलासपुर के सामने आयोजित किया गया है । उक्त धरना प्रदर्शन को को सफल बनाने के लिए आज कार्यालय जल संसाधन विभाग , वन विभाग नगर निगम बिलासपुर आदि विभागों में सघन जनसंपर्क कर कर्मचारी एवं अधिकारियों को हड़ताल में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। संपर्क करने वालों में प्रमुख रूप से डॉक्टर बी पी सोनी, ,जीआर चंद्रा ,आलोक परांजपे ,किशोर शर्मा ,श्रवण कश्यप, राजेश पांडे पवन शर्मा, सुनील यादव, सूर्यकांत कश्यप ,जगदीश चंदेल ,ब्रह्म दत्त भट्ट ,शिव यादव , नगर निगम बिलासपुर से सुरेश तिवारी, शंकर मेश्राम तथा विभागीय कर्मचारी नेता मनोज यादव ,प्रशांत पांडे ,सौरभ मजूमदार ,हेमंत बघेल, एलडी भांगे आदि शामिल थे।