कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में सतनामी समाज के शोभा यात्रा का जबरदस्त स्वागत

बिलासपुर. बाबा गुरु घासीदास जयंती के पूर्व दिवस के अवसर पर सतनामी समाज द्वारा निकाले गए बिलासपुर शहर में विशाल शोभा यात्रा का कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में अनुसूचित जाति के नेता केशव गोरख मुकेश बंजारे के संयुक्त नेतृत्व में गोल बाजार मानसरोवर चौक के पास जबरदस्त भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसी त्रिलोक श्रीवास के सहयोगीयों ने शोभायात्रा में शामिल राज महंत समाज प्रमुखों महिलाओं बच्चों युवाओं का चाय शरबत लस्सी मिठाईयां खिला कर स्वागत किया एवं शोभायात्रा में पुष्प वर्षा कर जबरदस्त आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पंडित नवल किशोर शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंडी बोर्ड डायरेक्टर मध्य प्रदेश भोपाल मनोज श्रीवास, पंडित महेश मिश्रा, दीपक कश्यप, कांग्रेस नेता अजय गुप्ता, मुन्ना शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन चंद्र दुबे, मनीष भट्ट युवा नेता नवदीप शर्मा, शहर कांग्रेस के सचिव गणेश वर्मा, पार्षद विजय सिहोरे, वाहिद अली, जावेद अली, जमील अंसारी, रोहित माली, अनुराग शर्मा, कांग्रेस नेता कौशल श्रीवास्तव, मनोज बंजारे, पंडित संजय तिवारी, मनी खांडेकर, पंडित सोनवानी, तारण टंडन, हरि वर्मा, पार्थ पोते, संतोष अग्रवाल, चरण सिंह, राज, मोहसिन खान, अमर बंजारे, वीरेंद्र लहर, सन गणेश सतनामी, मनीष सुनवानी, धर्मेंद्र, संतोष सोनवानी, सफी खान डे, राजेंद्र सोनवानी, पात्रे, प्रकाश लहरें, राहुल गोरख, पवन सिंह, संजय भारद्वाज, शरद लहरी, अशोक लहरी, मनीष सोनवानी, दीपक नादम, भानु शर्मा, चंद्रशेखर राव, सागर पाटले, आनंद पाटले, गणेश कोसले सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!