शिवनाथ नदी किनारे महिला का मिला शव

बिलासपुर.  दिनांक 24.08.25 को थाना पचपेड़ी के ग्राम शिवटीकारी के शिवनाथ नदी किनारे एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है । थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । अज्ञात महिला की पहचान नहीं हो पायी है , उम्र लगभग 20 -30 वर्ष लग रही है , दाहिना हाथ मे त्रिशूल में महादेव एवं बाया हाथ मे ग्राफिक स्टाईल में अग्रेजी में लिखा टैटू बना है , जिस किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की महिला के लापता होने की जानकारी मिले कृपया थाना प्रभारी पचपेड़ी के मोबाइल नंबर-9479193043 एवं कंट्रोल रूम बिलासपुर के नंबर-94791 93099 पर सूचित करने का कष्ट करेंगे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!