पावर प्लांट के अंदर काम कर रहे श्रमिक को ट्रेलर ने कुचला

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में स्थित कॉल बेनिफिकेशन स्टील एंड पावर प्लांट के अंदर काम करने वाला मजदूर को ट्रेलर ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है। पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है।
मजदूर खगेश पटेल पिता गोवर्धन पटेल सोमवार को कोयला खाली करने का काम कर रहा था। तभी अचानक तेज रफ्तार में पीछे हटते ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। अन्य मजदूरों और ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि प्लांट प्रबंधन सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रहा है और मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और आरोपी चालक व प्लांट प्रबंधन पर कार्रवाई की जाए।

