January 9, 2023
कुदुदंड चुनाव के पहले एक युवक अवैध शराब के साथ पकड़ाया
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव पूर्व अवैध शराब बिक्री के लिए कारगर कार्यवाही का निर्देश थाना प्रभारी सिविल लाइन को दिया गया था । जिसके परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक शहर व नगर पुलिस अधीक्षक सिविललाइन के मार्गदर्शन में सिविल लाइन पुलिस ने मुखबिर सूचना पर सफल कार्यवाही की। पुलिस ने आरोपी विजय ध्रुव पिता परदेशी राम ध्रुव उम्र 22 वर्ष सा धुरी पारा मंगला के पास से सफेद रंग प्लास्टिक बोरी में 101 नग देशी मंदिरा प्लेन प्रत्येक 180 एम एल वाली भरी हुई किमती 8080 रु जब्त किया है।