पुरी के समुद्र में शहर का युवक डूबा
बिलासपुर। जगन्नाथपुरी घूमने गए शहर के तीन युवक समुद्र में डूब गए। पर्यटकों ने दो युवकों को किसी तरह से पानी से बाहर निकल लिया, लेकिन एक युवक पानी की गहराई में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के तीन दिन बाद युवक का शव समुद्र से बरामद किया गया है। स्थानीय पुलिस ने शव को पीएम कर परिजन को सौंप दिया है।
सरकंडा निवासी ओम सिंदे ने बताया कि वह अपने दोस्त लक्की सोनी और सक्षम चौहान के साथ 8 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी जाने के लिए निकला था। तीनों दोस्त ट्रेन में सफर कर 9 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी पहुंचे, जिसके बाद तीनों नहाने के लिए समुद्र तरफ चले गए। नहाते समय तीनों कमर तक पानी में पहुंच गए थे। इसी दौरान अचानक लहरें उठी। जिससे तीनों बह गए। वहां मौजूद पर्यटकों ने ओम और सक्षम को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन लक्की सोनी गहराई में चला गया और तेज लहरों में गुम हो गया। लक्की सोनी के बारे में पता नहीं चल पाया। वहां मौजूद पर्यटकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम गोताखोर के साथ रेस्क्यू करने पहुंची। घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के बाद भी लक्की के बारे में पता नहीं चल पाया।