जिला पंचायत सदस्य की कार से टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत
बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तखतपुर निवासी एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा खम्हारिया गांव के पास उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मृतक की पहचान तखतपुर निवासी अश्वनी गंधर्व के रूप में की गई है। हादसे के बाद कार सवार, जिसे बताया जा रहा है कि वह किसी जिला पंचायत सदस्य की कार थी, मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक नियंत्रण नहीं रख सका, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।सूचना मिलने पर तखतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार की नंबर प्लेट के आधार पर वाहन की तलाश शुरू कर दी है और फरार चालक की पहचान की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।