May 9, 2023
सिरगिट्टी में रिवाल्वर लेकर घूम रहा युवक पकड़ाया
बिलासपुर. थाना सिरगिट्टी को सूचना प्राप्त हुआ कि गणेश नगर नयापारा चैक के पास एक व्यक्ति देशी रिवाल्वर को लेकर मोहल्ले के लोगो दिखाते हुये माहौल खराब कर डरा धमका रहा है ।जनसूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा पेट्रोलिंग के माध्यम से गणेश नगर नयापारा चैक मेनरोड मे घेराबंदी किया गया। जो संदेही पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे लोगों के सहायता से पकडा गया। संदेही अपने पास लोहे का रिवाल्वर रखा हुआ था जिसका नाम पूछने पर अपना नाम सुमित यादव उर्फ छर्रा उर्फ गोलू पिता राम खिलावन उम्र 23 वर्ष निवासी गणेश नगर नयापारा सिरगिट्टी का का रहना बताया। संदेही के कब्जे से लोहे का रिवाल्वर जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से धारा 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत् विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।