August 31, 2023
सरेराह तलवार लहराने वाला युवक गिरफ्तार
रतनपुर. मावली चौक करैहापारा रतनपुर में एक व्यक्ति हाथ में तलवारनुमा हथियार लहरा रहा था तथा लोगों को डरा धमका रहा है सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर थाना से टीम रवाना किया। मुखबीर के बताये स्थान मावली चौक करैहापारा रतनपुर में रेड किया जहॉं पर एक व्यक्ति हाथ में तलवारनुमा हथियार लिये लहराते लोगों को डरा धमका रहा था जिसे पुलिस घेराबंदी कर युवक से तलवार को जप्त कर, उससे नाम पता पूछने पर अपना नाम राजा कश्यप उर्फ सन्नी पिता रामझुल कश्यप उम्र 20 वर्ष निवासी करैहापारा रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर (छ.ग.) का रहने वाला बताया। जिसे उक्त हथियार के साथ थाना लाकर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।