नशीली दवाओं के साथ जरहाभाठा से एक युवक गिरफ्तार

बिलासपुर. नशीली दवाओं के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि. दिनांक-12 अगस्त को समय 5 बजे जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि मिनी बस्ती जरहाभाठा के गोलू टंडन अवैध रूप से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रतिबंधित नशीली दवाई बिक्री करने हेतू सूचना के आधार पर पहुंचकर सूचना स्थल के पास पहुॅचे, जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराया एवं विधिवत कार्यवाही हेतू धारा-50 नारकोटिक्स एक्ट का अधिकार बताये अनुसार मिनी बस्ती जरहाभाठा मे जय अवगत कराते हुए नोटिस दिया, सहमति पंचामा तैयार कर तत्पश्चात् स्वयं, फोर्स, पंचान वाहन की तलाशी कराने पश्चात् गोलू टंडन  की तलाशी गवाहों के समक्ष तलाशी पंचनामा लिया गया ।आरोपी का पृथक मेमोरेण्डम कथन लिया लिया गया बरामद प्रतिबंधित ONEREX CODEINE PHOSPHATE SYRUP एव MAXCOFF CODEINE PHOSPHATE SYRUP को ब्रिकी हेतू से स्वंय लाना बताये,मेमो. कथन लिया गया,बाद तलाशी लेने पर से एक कपड़ा के थैला को खोल कर देखने पर जिसके अंदर 26 नग ONEREX CODEINE PHOSPHATE SYRUP एवं 14 नग MAXCOFF CODEINE PHOSPHATE SYRUP बरामद हुआ1652Rs कुल कीमती 5552 Rs;, वं ब्रिकी रकम 14200 रू० कुल जुमला कीमती 19,752 Rs; को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपी गोलू टंडन का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22 का पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!