May 21, 2025
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी का 23 मई को छत्तीसगढ़ आगमन
रायपुर। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह का 23 मई को शाम-8.00 बजे रायपुर एयर पोर्ट मे आगमन हो रहा है। संजय सिंह 24 मई को धमतरी के सिहावा अंचल अंतर्गत उमरादेहान गांव के लिए सुबह 9.00 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे। राज्यसभा सांसद के साथ प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू , प्रदेश महासचिव वदूद आलम , प्रदेश संगठन महासचिव जसबीर सिंग , प्रदेश, सोशल मीडिया प्रभारी और प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ,प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल नरेटी , प्रदेश संगठन मंत्री तेजेंद्र तोड़ेकर जी व प्रदेश के सभी नेतागण साथ रहेंगे। जहाँ वे क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगों से गंभीर विषयों पर चर्चा करेंगे, साथ ही अंचल के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाक़ात करेंगें।