महज 10 साल में आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला, यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है- कोमल हुपेंडी
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला है. जिसको लेकर पूरे देशभर के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं में जश्न का उत्साह है. आज मंगलवार को पार्टी मुख्यालय, दिल्ली में धन्यवाद सभा का आयोजन किया गया. जिसको पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 नवंबर 2012 को हमारी पार्टी बनी, तब तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक भी एमएलए बन पाएगा और आज 10 साल के अंदर आम आदमी पार्टी देश की राष्ट्रीय पार्टी बन गई. पूरे देश में 1300 से ज्यादा पार्टियां हैं और उनमें केवल 6 पार्टियां, राष्ट्रीय पार्टियां हैं और उनमें से केवल तीन पार्टियां हैं जिनकी एक या एक से ज्यादा राज्यों के अंदर सरकारें हैं. उन तीन में आम आदमी पार्टी आती है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी कार्यकर्ताओं और जनता को तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है.
इसी क्रम में आज मंगलवार को आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ के सभी प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंड़ी ने कहा कि पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर देशभर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने पर प्रदेश पार्टी कार्यालय में सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित होकर 12 अप्रैल 2023, बुधवार को पदयात्रा निकालेंगे. जिसमें प्रदेशभर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होकर इस सफलता का जश्न मनाएंगे. जिसके माध्यम से प्रदेश की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा.
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने प्रदेश के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह हमारी पार्टी के लिए महज 10 साल में बड़ी उपलब्धि मिली है. जबकि अन्य पार्टियों से राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा छीन लिया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में 10 साल के अंदर राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा मिला है. उन्होंने कहा कि कम संसाधनों के बावजूद हम छत्तीसगढ़ में मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं और हमें उम्मीद है कि एक दिन हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी.