ग्राम पंचायत कड़ार में आम आदमी पार्टी ने किया बैठक का आयोजन

बिलासपुर. बिल्हा विधानसभा के बोदरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत कड़ार में आम आदमी पार्टी की बैठक रखी गईं, वर्तमान की कांग्रेस सरकार और पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से बिल्हा विधानसभा के साथ पूरे प्रदेश की जनता परेशान है, सरकार के निति से पहली समस्या ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ गांव की गरीब जनता को 4 वर्षो में नहीं मिल पाया । दूसरी समस्या बिजली के भारी बिल गांव के ग्रामीणों को गरीबों को थमाया जा रहा है , ग्रामीणों की समस्या में पेंशन की समस्या राशन कार्ड की समस्या पानी की समस्या , प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने से पहले सरकार ने वादा किया था कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी वृद्धा पेंशन 1000 प्रतिमाह मिलेगा प्रशिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता मिलेगा बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा अधूरे वादे से नाराज है । अस्पतालों में अच्छी इलाज दिया जाएगा किंतु अस्पतालों में ना तो अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल पा रही है लगभग सभी विभागों में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ना ही समस्या का निराकरण हो पाया जिससे महिला समिति और ग्रामीणों ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से नाराजगी जताई हैं। गाँव के लोगो ने पिछली बार की तुलना में इस बार और अत्यधिक वोट दिलवाने की बात कही । बैठक में पूर्व कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष संजय गरेहवाल, पूर्व सचिव रवि यादव और अन्य कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!