ओडिशा में बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों को आम आदमी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि,
रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देश में स्थाई उपाय की है जरूरत
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी ने आज, रविवार को ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के एक साथ टकराने से हुए भीषण हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। पदाधिकारियों ने बिलासपुर न्यायधानी के नेहरू चौक पर दिवंगत नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंडल मार्च किया। इसके अलावा 2 मिनट का मौन रखकर भी मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही, ईश्वर से प्रार्थना किया कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और परिजनों को इस भयावह घटना में अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों को संबल मिले और घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ करें।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष जसबीर सिंह कहा कि इस रेल दुर्घटना में मारे गए सभी यात्री हमारी अपने थे, जो असमय काल का ग्रास बन गए। इस दुःख की घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ देश का प्रत्येक नागरिक खड़ा है। इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए देश में स्थाई उपाय की जरूरत है। जिसके लिए सभी देशवासियों को मिलकर अपना योगदान देना होगा।
आम आदमी पार्टी के तरफ से प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला अधिवक्ता ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस घटना का जो भी दोषी हों उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ ही मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए, जिससे उनका परिवार अपना भरण पोषण कर सके।
जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने कहा, ओडिशा में हुए इस रेल हादसे से सरकार को सीख लेनी चाहिए कि आने वाले समय में ऐसे कोई और अप्रिय घटना न हो, इसलिए कड़े कदम उठाना चाहिए। साथ ही, रेलवे की खामियों को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए। इसके अलावा, यह दुर्घटना इस बात को सोचने के लिए बाध्य करती है कि रेलवे में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। यह इस सदी का सबसे बड़ा ट्रेन हादसा है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
कार्यक्रम में प्रदेश के नेता जसबीर सिंह, प्रदेश सचिव प्रियंका शुक्ला, प्रदेश के नेता गोपाल यादव, रेवाराम साहू,प्रदेश यूथ विंग अध्यक्ष अरुण नायर ,प्रदेश संयुक्त सचिव उज्वला कराडे,भगवत साहू,बिलासपुर जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर,जिला कार्यालय प्रभारी रोमेश साहू,जिला सोशल मिडीया प्रभारी विवेक यादव,मिडीया प्रभारी इरफान ,जिला अल्पसंख्यक विंग के अध्यक्ष ज़ाकिर अली, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद पांडे, जिला के ओबीसी विंग अध्यक्ष राकेश यादव, पूर्व संयोजक निर्लोत्पल शुक्ला,जिला यूथ विंग के सचिव विनय गढेवाल,ब्लॉक अध्यक्ष संतोष बंजारे, ब्लॉक अध्यक्ष चंदन पटेल,सर्कल प्रभारी नुरुल हुदा, चंद्रा साहू, राजदीप शर्मा,ईश्वर चंदेल,चंद्रा साहू,अब्दुल,मनप्रीत देवेंद्र कुर्रे ,चिंतामणि, एके गोयल सहित ढेरो कार्यकर्ता साथी मौजूद रहे।