आम आदमी पार्टी ने पर्यावरण दिवस पर वृक्षों के संरक्षण के सम्बंध में नेता प्रतिपक्ष को पौधा भेंटकर ज्ञापन सौंपा

बिलासपुर. आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की संकट से जूझ रहा है.हमारा देश भारत सहित पूरा विश्व वृक्षों और वनों (जंगलों ) के संरक्षण को लेकर चिंतित है. आप और हम ,सभी पर्यावरण कार्यकर्ता – प्रेमी एक-एक वृक्षारोपण और उसके संरक्षण हेतु तत्पर और चिंतित रहते हैं ऐसी परिस्थितियों में सूरजपुर- सरगुजा जिलान्तर्गत परसा कोलब्लॉक आवंटन के नाम पर लाखों बड़े वृक्षों को काटा जाना कहाँ तक न्यायोचित है
इस सम्बंध में नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक  विश्व पर्यावरण दिवस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कुछ यक्ष सवाल ज्ञापन के माध्यम से पूछा गया
सवाल था. हसदेव अरण्य के जंगल में लाखों की संख्या में विशाल वृक्षों की कटाई सही है ?
क्या इस जंगल की कटाई का दुष्प्रभाव प्रदेश नहीं झेलेगा.?
क्या हसदेव जंगल को काटे बिना दूसरे विकल्प पर विचार नहीं किया जाना चाहिए.?
हसदेव के जंगलों में कोयला खदानों के लिए जंगलों को काटने से भविष्य में जनता के लिए गंभीर जलसंकट आ जाएगा, इस पर आप सहमत हैं?
हसदेव के जंगल कटने से अहीरिन नदी में पानी खत्म होगा जिससे बिलासपुर की अमृत मिशन योजना असफल हो जाएगी इस पर क्या आप सहमत हैं?
हसदेव के जंगल कटने से बांगो डैम में सिल्ट जल्दी भरने से उसका जीवन आधा हो जाएगा जिससे जांजगीर चांपा क्षेत्र में सिंचाई नहीं हो पाएगी क्या इससे आप सहमत हैं?
बांगो डैम में जल्दी सिल्ट भरने से उससे मिलने वाली 120 मेगावाट बिजली नहीं बनेगी क्या इससे आप सहमत हैं?
 हसदेव के जंगलों में खदानों के लिए फर्जी ग्रामसभा के आरोपों की जांच होनी चाहिए क्या इससे आप सहमत हैं?
पर्यावरण और वन्य पशु पक्षियों के संरक्षण के लिए हसदेव के जंगलों को सुरक्षित रहना चाहिए, क्या इससे आप सहमत हैं?
कर्क रेखा जिनसे गुजरती है छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र में वर्षा के लिए आवश्यक ऐसे हसदेव के घने जंगलों का संरक्षण जरूरी है, क्या इस बात से आप सहमत हैं?
इन सभी सवालों का जवाब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी भारी संख्या में परसदा बिल्हा के विधायक आवास पहुंच कर नेता प्रतिपक्ष वह बिल्हा विधायक  पौधा भेंट कर ज्ञापन के माध्यम से सवाल पूछा गया
विधायक को पौधा भेंट करने व ज्ञापन सौंपने वालों में बिल्हा विधानसभा के प्रभारी सरदार जसबीर सिंग  बिल्हा विधानसभा अध्यक्ष आप संजय गढेवाल  सचिव रवि यादव  कोषाध्यक्ष संजय श्रीवास उपाध्यक्ष बसंत पठारी  बिल्हा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी मनोज जडेजा यूथ  जिला अध्यक्ष भागवत साहू यूथ विंग संगठन मंत्री शंकर कश्यप  शेष नारायण साहू विजय साहू  गुलाम गौस मिर्जा आजम  नत्थू लाल सूर्यवंशी परमेश्वर वर्मा रामेश्वर वर्मा संतोष वर्मा ओमप्रकाश विश्वकर्मा  निकिता ठाकुर महेश वर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!