आम आदमी पार्टी ने दी प्रधानमंत्री के आगमन पर बोदरी नगर पालिका परिषद क्षेत्र बंद की चेतवानी
बिलासपुर, जिले में आम आदमी पार्टी द्वारा आज कलेक्टर के माध्यम से बोदरी नगर पालिका परिषद के क्षेत्र में बुलडोजर घटना के संबंध में कार्यवाही किए जाने को लेकर पुनः शासन प्रशासन को लिखित ज्ञापन सौंपा गया, पार्टी के पदाधिकारीगण ज्ञानेंद्र देवांगन एवं बीरेंद्र राय द्वारा जानकारी दिया गया कि बिलासपुर के बोदरी क्षेत्र में बीते दिनों सरकार के द्वारा सिंधी पंचायत की भवन वाली जगह पर गलत कार्यवाही करते हुए बुलडोजर चलवाया गया था, जिससे वहा की जनता में काफी आक्रोश है।
पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला एवं भानु चंद्रा ने बताया कि बोदरी की जनता के द्वारा यह मांग की जा रही है कि यदि अविलंब बुलडोजर कार्यवाही करने वाले CMO भारती साहू पर कार्यवाही नहीं की जाती तो दिनांक 30/03/2025 को जब देश के प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेंद मोदी जी का आगमन होगा, तो जनता के द्वारा चकरभाठा बंद रहेगा, और जनता अपने हक के लिए स्वयं से चाकरभाटा बंद करके अपना विरोध दर्ज करेगी।
प्रियंका शुक्ला ने आगे कहा कि इस तरह से कोई कृत्य ना हो, इसलिए इस बात की चेतवानी देते हुए, सरकार को अवगत करवाने हेतु आम आदमी पार्टी के द्वारा दिनांक 28/03/25 को ज्ञापन दिया गया।
पार्टी के नेता एवं प्रदेश संगठन महामंत्री जसबीर सिंग ने बोला कि आम आदमी पार्टी जनता के हित में जनता के साथ है, यदि जनता के मांग पूरी नहीं होती, और जनता दिनांक 30/03/25 को चकरभाटा बंद करती है, तो इस बंद के प्रस्ताव में भी आम आदमी पार्टी जनता के साथ है।
पार्टी के नेता रेहाना खातून, अमीरन,संतोष बंजारे ने कहा कि हम हर हाल में जनता के साथ है, बेहतर होगा कि सरकार मामले को संज्ञान में लेकर अविलंब भारती साहू समेत उक्त बुलडोजर राजनीति में संलिप्त लोगों पर कार्यवाही करे।
ज्ञापन देने के दौरान प्रदेश के नेतागण प्रियंका शुक्ला, भानु चंद्रा, समेत लोकसभा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र देवांगन जिला के शहर अध्यक्ष बीरेंद्र राय, जिला उपाध्यक्ष संतोष बंजारे, मीडिया प्रभारी इरफ़ान सिद्दीकी कार्यकर्ता अमीरन बी, रात्रि रातें, रेहाना खातून, यूथ विंग से नूरूल हुदा, शंकर कश्यप,बलदेव सोनी, रवि यादव, गोपाल साहू, गौतम दास मानिकपुरी आदि शामिल रहे।