छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर चुनाव लड़कर सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी ..गैरी ब्रेअरिंग
देश के नागरिक अब केजरीवाल को उम्मीद के रूप में देख रहे है
बिलासपुर. जिन जिन प्रदेशों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं,आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ती जा रही है,और संगठन को मजबूत किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आप के नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा बढ़ चुका है। शुक्रवार को पंजाब विधानसभा के विधायक गैरी बेरिंग जिन्हें छत्तीसगढ़ का सह प्रभारी बनाया गया है उन्होंने बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के करप्शन से तंग आकर 2011 में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर आम आदमी पार्टी देश में उभर कर सामने आई। 10 साल में ही यह पार्टी दो राज्यों में सरकार बनाकर सुशासन दे रही है। उन्होंने बताया कि मूलभूत सुविधाएं लेकर आम जनता के पास जाना ही इस पार्टी की विचारधारा है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने जो काम दिखाया है उसे पूरे देश में सराहा जा रहा है उनके विजन से देशवासी प्रभावित हैं। शिक्षित वर्ग तो अब केजरीवाल को प्रधानमंत्री के रूप में भी देखने लगा है। छत्तीसगढ़ के बारे में उन्होंने कहा कि खनिज के मामले में छत्तीसगढ़ की धरती अमीर है,मगर यह प्रदेश सबसे पीछे चला गया है क्योंकि यहां भ्रष्टाचार खूब हो रहा है। सरकारी स्कूलों के 50% बच्चे फेल हो रहे हैं।माइनिंग का घोटाला सबके सामने है। छत्तीसगढ़ की जनता अब आम आदमी पार्टी को उम्मीद के रूप में देख रही है। दिल्ली,पंजाब की कार्यशैली से प्रभावित सभी छत्तीसगढ़ वासी अब आम आदमी पार्टी को सरकार के रूप में देखना चाह रहे है। इसीलिए लोकसभा से लेकर ब्लॉक स्तर पर बैठकें ली जा रही हैं। जोरदार तरीके से इलेक्शन लड़ने की बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि वे सरकार भी छत्तीसगढ़ में बनाने जा रहे हैं। वैसे तो बुनियादी सुविधाएं सभी राज्यों में एक ही हैं लेकिन केजरीवाल के कार्य करने की शैली ने सबको प्रभावित किया है। भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव के पहले ही यह चीजें स्पष्ट हो पाएंगी। उन्होंने केजरीवाल को ईमानदार लीडर बताया और कहा कि उनकी इसी छवि को लेकर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी उतरेगी और पूरे 90 विधानसभा में चुनाव लड़ कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा को एक ही थाली का चट्ठा बट्टा बताया है। इसके पहले आप पार्टी के महासचिव वद्दुद आलम ने कहा कि आम आदमी पार्टी तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है जिसने कुछ ही समय में देश में राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लिया है। भाजपा और कांग्रेस को लूटने और धोखा देने वाली पार्टी करार दिया।90 सीट में विधानसभा चुनाव लड़ने से पहले संगठन के नेताओं द्वारा यहां तैयारी की जा रही है।बूथ लेबल पर काम किया जा रहा है।उन्होंने गैरी बेररिंग की तारीफ करते हुए कहा कि संगठन में उनकी अच्छी पकड़ है। इस मौके पर जसबीर चावला, प्रियंका शुक्ला, उज्जवला कराडे, संतोष मेश्राम, सलीम काजी और धरम भार्गव मौजूद रहे।