प्रदेश में चल रही आम आदमी पार्टी की विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी प्रदेश संगठन द्वारा संगठन विस्तार को लेकर पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन अक्टूबर माह के प्रारंभ से ही शुरू किया गया है lजिसके तहत बस्तर सम्भाग के सभी विधानसभाओ से होते हुए रायपुर और दुर्ग सम्भाग के विधानसभाओ में सक्रिय कार्यकर्ताओ का सम्मेलन करते हुए विगत 27 अक्टूबर से बिलासपुर संभाग के विधानसभाओ में यह कार्यक्रम सम्पादित किया जा रहा है. 27 अक्टूबर बुधवार को बिल्हा विधानसभा के कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार को लेकर चर्चाउपरांत मस्तूरी विधानसभा के लिए मस्तूरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक सम्पन्न किया गयाl तत्पश्चात बिलासपुर कार्यकर्ताओ के साथ बैठक रखी गई थी. दूसरे दिन 28 अक्टूबर को बेलगहना और तखतपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी संगठन के विस्तार को लेकर बेलगहना विधानसभा अंतर्गत ग्राम सेमरा में और तखतपुर में बैठक सम्पन्न किया गया. बैठक में दिल्ली से आये हुए प्रदेश सह प्रभारी सुरेश कठैत , प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेन्डी प्रदेश सह संगठन मंत्री शिवनाथ केशरवानी , प्रदेश किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष ईश्वर सिंग चंदेल, युवा विंग प्रदेश सह सचिव अनीलेश मिश्रा जिला सचिव विनय जायसवाल द्वारा सभी विधानसभाओ के कार्यकर्ताओं से पार्टी विस्तार को लेकर संवाद किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ,सह प्रभारी और सह संगठन मंत्री ने कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी के दिल्ली सरकार में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जो काम की राजनीति, हो रही है उस साफ सुथरी राजनीति की बात को और अपने अल्प समय मे किये गए जनकल्याणकारी कामों के बारे में ज्यादा से ज्यादा आमजन को बताने और तीसरे विकल्प के लिए पार्टी को प्रदेश में स्थापित करने हेतु कार्यकर्ताओ को जन- जन तक प्रचार प्रसार के लिए दिशानिर्देशित किया गयाlप्रदेश सह प्रभारी कठैत और प्रदेश अध्यक्ष और सभी प्रदेश और जिला स्तरीय पार्टी नेताओं द्वारा विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी 28 नवंबर को होने वाली प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए तैयारी की भी समीक्षा की जा रही है जिसमे दिल्ली सरकार में कृषि व पर्यावरण कैबिनेट मंत्री और छत्तीसगढ़ के प्रभारी गोपाल राय के उपस्थिति में प्रदेश संगठन द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन प्रायोजित किया गया हैl