आम आदमी पार्टी की लोकसभा, विधानसभा और जिलेवार कार्यकर्ता बैठक संपन्न

बिलासपुर . आम आदमी पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष ईश्वर चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी द्वारा लगातार पिछले 4 से 5 महीना में संगठन विस्तार पूरे प्रदेश स्तर पर किया जा रहा है। उसी कड़ी में पिछले 15 दिनों में लोकसभा,विधानसभा और जिले वार पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक प्रदेश के हर जिले में संपन्न हुई है। इसी क्रम में आज बिलासपुर में भी कार्यकर्ता बैठक संपन्न हुई इस कार्यकर्ता बैठक से निश्चित ही छत्तीसगढ़ में पार्टी मजबूत हो रही और आने वाले चुनौती के लिए तैयार भी हो रही है। आम आदमी पार्टी द्वारा दीपावली/छठ त्यौहार मनाने के बाद प्रदेश नेतृत्व के साथ छत्तीसगढ़ के जिलों में फिजिकल मीटिंग साथी बैठका की जाएगी।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बिलासपुर खगेश चंद्राकर ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य हर जिले में पार्टी संगठन को मजबूत करना और नए कार्यकर्ताओं को जोड़ना रहा। प्रदेश के हर जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं पर मंथन किया जिसमें यही बात निकलकर आयी कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं और कानून व्यवस्था की बदहाल स्थिति है जिसमें शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति तो बेहद चिंताजनक है। आने वाले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में आम जनता से जुड़े बिजली दर वृद्धि और ख़राब स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा आंदोलन जनता के साथ मिलकर करेगी
इस बैठक में लोकसभा जिला एवं सभी विधानसभाओं के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे

