AAP विधायक की धमकी, बोले-…तो BJP अध्यक्ष का पानी बंद कर दिया जाएगा


नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा कि अगर हरियाणा (Haryana) की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत सरकार अगले 24 घंटों के भीतर दिल्ली (Delhi) को उसके हिस्से का पानी नहीं देती है तो भगवा पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के घर पर पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा.

हरियाणा सरकार पर आरोप

विधायक ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली की जलापूर्ति में रोजाना करीब 10 करोड़ गैलन की कटौती की है. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारद्वाज ने कहा, ‘राजधानी में रोजाना 90 करोड़ गैलन पानी का उपयोग होता है जिसमें हरियाणा की बीजेपी सरकार ने रोजाना करीब 10 करोड़ गैलन पानी की आपूर्ति में कमी कर दी है.’

20 लाख लोगों के सामने पानी का संकट?

विधायक सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि बीजेपी की इस गंदी राजनीति से दिल्ली के 20 लाख लोगों को पानी की दिक्कत हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली को उसके हिस्से का पानी अगले 24 घंटों में नहीं मिला तो दिल्ली भाजपा अध्यक्ष के मकान में पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!